गणतंत्र दिवस शायरी | Shayari For Republic Day In Hindi
Content on this post :
Republic Day 2021 Shayari In Hindi
Gantantra Diwas Par Shayari
Republic Day Shayari In Hindi 2021
Shayari For Republic Day In Hindi
Heart Touching Poem On Republic Day In Hindi
26 January Speech In Hindi Shayari
Shayari For Republic Day In Hindi
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा।
Republic Day 2021 Shayari In Hindi
गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,
गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पायेंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है!
26 January Par Shayari
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
gantantra diwas par shayari
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे,
बची है लहू की एक बूंद रंगो में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम न होने देंगे!
republic day shayari in hindi 2021
वो फिर आया नए सवेरे के साथ,
मिल जुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिंरगा कितना प्यारा और है सबसे न्यारा,
दे देंगे आहुति पर आने न देंगे इसपे आंच !
गणतंत्र दिवस के लिए शायरी
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सकेंगे इसकी खुशबु सातों जन्म में।
गणतंत्र दिवस की शायरी
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
Heart Touching Poem On Republic Day In Hindi
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||
Indian Republic day 2021 की शुभकामनाये.
Happy Republic Day Shayari in Hindi
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
Indian 71st Republic Day 2021 26 January Shayari in Hindi
बलिदानों का सपना जब सच हुआ,
देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करे उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ।
ये नफरत बुरी न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा न मेरा न इसका न उसका,
ये वतन है हम सब का बचा लो इसे|
26 january speech in hindi shayari
नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का !
Republic Day Shayari for 26 January in Hindi
अलग है भाषा,
धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है,
गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||
Indian Republic day 2021 की शुभकामनाये.
गणतंत्र दिवस पर शायरी
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें।
रिपब्लिक डे पर शायरी
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है ये शान है हमारी।
26 जनवरी की शायरी
मैं तो सोया था गहरी नींद में,
सरहद पर था जवान जगा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी,
जवान कर रहा रक्षा हमारी।
Gantantra Diwas Par Shayari in Hindi
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।
26 Jnauary Ki Shayari in Hindi
नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका न उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे।
26 january shayari marathi
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
26 January Republic Day Shayari in Hindi
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
Republic Day 2021 Shayari In Hindi
रे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||
hindi diwas ki shayari hindi mai
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है ||
26 january shayari photo
इंसाफ की डगर पे, बच्चो दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के ||
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…
swatantrata diwas shayari
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ||
heart touching poem on republic day in hindi
मैं इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है ||
|| जय हिंदी जय भारत ||
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर ||
|| भारत माता की जय ||
26 January Par Shayari
तैरना है समुद्र में तेरो,
नदी नालों में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो वतन से करों,
इन बेवफा लोगों में क्या रखा हैं।
Best Shayari for Republic Day in Hindi
काँटों में भूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सबको गले लगायें
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं।
Republic Day Shayari For WhatsApp
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||
Republic Day Hindi Shayari
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान हैं।
Republic day Pe Shayari
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।
26 Jnauary Shayri
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
Republic Day 2021 Shayari In Hindi,Gantantra Diwas Par Shayari,Republic Day Shayari In Hindi 2021,Shayari For Republic Day In Hindi,Heart Touching Poem On Republic Day In Hindi,26 January Speech In Hindi Shayari.