Thursday, May 25, 2023
Home Stories चालाक बकरी - Hindi Kahaniya for Kids | Stories for Kids |...

चालाक बकरी – Hindi Kahaniya for Kids | Stories for Kids | Hindi Moral Stories

बहुत समय पहले की बात है एक गांव में सोनू नाम की एक बकरी रहती थी वह  दिखने में तो भोली-भाली दिखती थी पर बहुत चालाक थी! वह गांव में इधर-उधर फिरती और शाम होने पर अपने मालिक के घर चली जाती | एक दिन की बात है सोनू चलते हुए गांव के थोड़े ही पास वाले जंगल में चली गई वह जंगल  उसे  बहुत पसंद आया वहां उसके खाने की बहुत सारी हरी-भरी घास थी! अब वह जंगल से चरकर वापस घर की ओर लौट रही थी!















यह भी पढ़े: रामू किसान और दुकानदार | Kisaan Ki Kahani | Hindi Stories for Kids | Moral Stories

Cunning goat | चालाक बकरी

उसी जंगल में एक भेड़िया रहता था जो उस दिन भूखा था खाने की तलाश में गांव की ओर बढ़ रहा था!तभी भेडिये को बकरी दिखी ! वह बहुत खुश हुआ और सोचने लगा आज तो बकरी खाने को मिलेगी!
तब सोनू को भेड़िया आते दिखा वह एकदम डर गई और सोचने लगी आज तो यह उसे खाने वाला है परन्तु जैसा कि बकरी बहुत चालाक थी उसने दिमाग लगाया और भेड़िए से बचने का उपाय सोचा! सोनू ने कुछ उपाय सोचा और कुछ ही समय में भेड़िया बकरी के पास आ गया और बोला -क्या बात है बकरी तुम मुझे देख कर भागी नहीं! तुम्हें मुझ से डर नहीं लगा?

यह भी पढ़े: पिता के लालची बेटे | Lalchi Sons | Hindi Kahaniya for Kids

तभी भी सोनू ने बड़ी चतुराई से जवाब दिया -अब भागकर भी क्या होता तुम मुझे पकड़ ही लेते !उससे अच्छा तो मै यहीं हूं और तुम मुझे खा लो! ताकि  मेरी मृत्यु के बाद मैं स्वर्ग में सभी को बोल सकूं मेरी मौत एक बहादुर भेड़िये के हाथों हुई है!भेडिये को बकरी की मीठी बातें बहुत पसंद आई फिर वह बोला- वैसे मैं शिकार को देखते ही मार डालता हूं उसे बोलने का मौका ही नहीं देता हूं पर आज मैं तुझे यह मौका दे रहा हूं !बता मरने से पहले तेरी कोई अंतिम इच्छा है ?

चालाक बकरी  – Stories for Kids

तभी सोनू अपनी मधुर आवाज में बोली-आप कितने दयालु है मेरी एक ही आखिरी इच्छा है मै मरने से पहले जोर जोर से गाना चाहती हूं!  क्या मैं गा सकती हूं ?
भेडिये ने कहा -बिल्कुल
और फिर बकरी जोर-जोर  से आवाज करने लगी बकरी की इतनी जोर की आवाज गांव तक पहुंची गांव के लोग लाठी लेकर भागते हुए बकरी तक आ गये यह देखकर भेड़िया डर गया और वहां से भाग गया और इस तरह बकरी की चतुराई काम आई!

तो बच्चों इस कहानी से हमें शिक्षा मिली की हमें संकट के समय घबराना नहीं चाहिए बल्कि समझदारी से  उस परिस्थिति का सामना करना चाहिए !

यह भी पढ़े: लालची सेठ और आम वाला | Greedy Seth | Hindi Kahaniya for Kids | Hindi Moral Stories


- Advertisment -

Most Popular

DMCA.com Protection Status