Happy New Year 2019 Wishes, Images, Quotes,Wallpaper,Hd Images
नया साल आया बनकर उजाला; खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला; यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला! नया साल मुबारक
Happy New Year Wishes for Friends
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले; जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।
Happy New Year Wishes in Hindi Language
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए; आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
Wishing you a Happy New Year Wishes
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर* सब लोग आप को ही मानें अपना डियर* आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!! हैप्पी न्यू इयर.
New Year Wishes for Boyfriend and Girlfriend
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट.
Cute Happy New Year Wishes for Lover
आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, चार ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क इस उम्मीद के साथ विश यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर
Funny New Year Greetings in Hindi
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार, इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
Best New Year Wishes in Hindi Font
बीत गया जो साल, भूल जायें, इस नये साल को गले लगाये, करते है दुआ हम रब से सर झुकाके… इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके. “नया साल मुबारक”
इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो, कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार, नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
Funny Greetings for Happy New Year
पूरे हो आपके सरे एम, सदा बढ़ती रहे आप की फेम, मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती, और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती. विश यू ए..हैप्पी न्यू इयर विद ए प्लेंटी ऑफ़ पीस & प्रोस्पेरिटी
Best Happy New Year Message in Hindi
नया साल की सुबह सुहानी,
छोड़ो यारो बात पुरानी,
नया साल और नयी सुबह
नयी नयी हैं अभी वजह
चलती रहे यही ज़िंदगानी
नया साल की सुबह सुहानी
छोड़ो यारो बात पुरानी,
प्यार मोहब्बत की हो बस कहानी
ये नया साल रहे सबसे कूल
माफ़ कर गलतिया जाओ भूल
नाराजगी का ना रहे कोई नाम
2019 में आपके बने सारे काम
नया साल की सुबह सुहानी,
छोड़ो यारो बात पुरानी….
Best 2019 Happy New Year Message In Hindi Language
दर्द की महफ़िल में नए साल की खुशियाँ बरसे
नए साल में भूल जाओ दुःख सारे
आज के दिन तोड़ दो दर्द के सारे सितारे
आज दर्द को भूल कर सब चलो खुशियाँ मनाये
दर्द तो दर्द हैं, इसे हम चाहे कल फिर सजाये
दर्द की महफ़िल में नए साल की खुशियाँ बरसे
रब हम सब को खुशियाँ इस तरह दे..
के हम सब दर्द को देखने के लिए भी तरसे
नया साल 2019 मुबारक हो दोस्तों
Happy New Year Message in Hindi for my love , friend, teacher
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर.
सोचा किसी अपने से बात करे,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर.
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
Happy New Year Status in Hindi | 2 Line Nav Varsh Quotes | न्यू ईयर स्टेटस 2019 शायरी सन्देश
नया साल लाये सुख अपार,
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।
ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
सूरज निकलता हैं पूरब की और से,
नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।
नया साल आ गया, सोचता हूँ कुछ उपहार दू
जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दू ।
Advance Happy New Year 2019 Wishes, Status, Images for WhatsApp and Facebook
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।
तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,
वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया,
जीवन का इक और सुनहरा साल गया।
नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,
देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।
ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं,
आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं।
Advance Happy New Year 2019 Wishes, Status, Images with Your Name In Hindi
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं. इसी दुआ के साथ आपको. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का…
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
हर बार जब भी नया साल आता हैं, हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं. ― नया साल आपको मुबारक हो!
© 2020 Truehindi.com | All Right Reserved