Sunday, October 19, 2025
Home Uncategorized Durga Ashtami Shayari Status Quotes Wishes Message in Hindi 2023

Durga Ashtami Shayari Status Quotes Wishes Message in Hindi 2023

नवरात्रि का आठवां दिन जिसे दुर्गा अष्टमी या महा अष्टमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. कुछ लोग नवरात्रि का व्रत नौ दिन का रखते है तो कुछ लोग पहले और आखिरी दिन रखते है. बहुत से ऐसे भी लोग होते है जो केवल महा अष्टमी और महा नवमी को व्रत रहकर उपवास करते है.

ऐसी मान्यता है कि दुर्गा अष्टमी ( Durga Ashtami ) या महा अष्टमी ( Maha Ashtami ) का व्रत रहने से और महागौरी की पूजा-आराधना करने से भक्तों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है. परिवार में सुख-शांति-समृद्धि आती है. दुर्गा अष्टमी के दिन कन्या पूजन का भी विधान है. कन्याओं को माँ दुर्गा का स्वरूप मनाकर महा अष्टमी के दिन इनकी पूजा की जाती है. इन्हें अच्छे-अच्छे पकवान खिलाएं जाते है और दान-दक्षिणा दी जाती है. लोग इनके पैर को छूकर इनका आशीर्वाद भी लेते है.

कन्याओं को इतना मान-सम्मान देना हिन्दू धर्म की महानता को दर्शाता है. मेरी जानकारी में कोई ऐसा धर्म नही है जिसमें कन्याओं की पूजा की जाती हो. इतना सम्मान दिया जाता हो. मगर समाज में कन्याओं के प्रति बढ़ते अपराध को देखकर मन दुखित हो जाता है कि समाज के लोगो की कैसे मानसिकता हो गई है. अगर युवा नवरात्रि का व्रत करते है या नवरात्रि की पूजा करते है तो वे कन्याओं और स्त्रियों का हमेशा सम्मान करें.

Durga Ashtami Shayari in Hindi

माँ की भक्ति का पर्व है,
माँ की शक्ति का पर्व है,
माँ की कृपा प्राप्ति का पर्व है,
इस पर्व पर हमे बड़ा ही गर्व है.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

अपने हाथों से सजायेंगे माँ का दरबार,
भक्तों के संग लगायेंगे माँ की जय जयकार,
यदि माँ की भक्ति का मिल जाएँ वरदान,
तो मैं हो जाऊं इस दुनिया में सबसे धनवान.
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

माँ की महिमा बड़ी निराली,
माँ हर संकट को हरने वाली,
माँ चमत्कार करने वाली,
माँ के चरणों में ही है खुशहाली.
आपको परिवार सहित दुर्गा अष्टमी
की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Durga Ashtami Shayari Status Quotes Wishes In Hindi

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
जय माता दी
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Durga Ashtami 2021

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ दुर्गा अष्टमी

Best Maha ashtami wishes shayari quotes in hindi

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।

तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।

- Advertisment -

Most Popular

DMCA.com Protection Status